UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ा हादसा, एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

DN Bureau

उत्तर प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक दुखद खबर है। परिक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत
एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में जारी बोर्ड़ परीक्षाओं के बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर है। छात्रों से भरी एक तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6:10 बजे जनपद के कांट थाना क्षेत्र के ग्राम जरावन में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बोर्ड परीक्षा के लिये छात्रों को स्कूल लेकर जा रही मारुति ईको कार का अगला टायर फट गया। कार में ग्राम बरेंडा से जैतीपुर छात्र सवार थे, जो हाइस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे।

टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक चालक ने कार से कूदकर जान बचाई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है। 

मृतक छात्रों की पहचान

मृतकों की पहचान मोहिनी (16) पुत्री महेंद्र निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, अनुराग (14) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, प्रतिष्ठा(15) पुत्री अनिल मिश्रा निवासी ग्राम हरीपुर थाना कांट, अनुरुप (17) पुत्र नीरज निवासी ग्राम नंगला जाजू थाना कांट शामिल हैं। 

घायलों की सूची

घटना में ज्योति (14) पुत्री चुम्मनलाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, अवनीश (18) पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, विपिन (22) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, मोहन गुप्ता (16) पुत्र श्रीरामनिवास गुप्ता निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, रविकांत (16) पुत्र बानाधारी निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, ध्रुव (16) पुत्र राजेश निवासी निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, मुलायम सिंह (30) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।










संबंधित समाचार