Chhattisgarh Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2024, 11:01 AM IST
google-preferred

सुकमा: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के बीच एक मुठभेड़ की खबर है। शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर हो गया। मुठभेड़ में मारे गये नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआरजी के जवान शुक्रवार की रात को आपरेशन पर निकले थे। शनिवार सुबह को सुकमा के बुर्कलंका इलाके में डीआरजी जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग कर की। जवानों की जवाबी फायरिंग की। 

नक्‍सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया। जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली शव बरामद कर लिया है।

मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है।

Published : 
  • 24 February 2024, 11:01 AM IST

Advertisement
Advertisement