Ayodhya Rape Case: अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले दलित युवती से गैंगरेप और हत्याकांड का खुलासा

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में दलित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज करण नैय्यर, अयोध्या, एसएसपी
राज करण नैय्यर, अयोध्या, एसएसपी


अयोध्या: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिये यहां पहुंचने से पहले पुलिस ने दलित युवती से गैंगरेप और हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक युवती के गांव के रहने वाले हैं।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई इस वारदात का खुलासा सोमवार सुबह किया गया।  पुलिस ने इस हत्याकांड में युवराज सिंह, हरिराम कोरी और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवराज स्मैक और शराब के नशे का आदि है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | Milkipur By-election: मिल्कीपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, जानिये क्या-क्या बोले सपा प्रमुख

एसएसपी राज करण नैय्यर ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। युवती की हत्या गांव के ही एक स्कूल में की गई थी और आरोपियों ने हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया था।

एसएसपी ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा चार टीमों ने मिलकर किया।

यह भी पढ़ें | Earthquake in Kullu: भूकंप से कांपी कुल्लू की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

पुलिस आज तीनों आरोपियों की रिमांड लेगी।

अयोध्‍या में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्‍त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। 










संबंधित समाचार