Attack on Jailer: झांसी में जेलर पर जानलेवा हमला, जेल से स्टेशन जाते समय हुआ अटैक

उत्तर प्रदेश के झांसी में जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2024, 3:22 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। गुप्ता के जेल से स्टेशन जाते वक्त चार पहिया वाहन से आये हमलावरों ने अचानक उनपर अटैक कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने  जानकारी दी है कि फिलहाल गुप्ता को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग सका है।

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वारदात शनिवार सुबह 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। जेलर ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी बीच चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने ऑटो रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

हमले के समय बीच बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमलावरों ने लाठी डंडे बरसाए। इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले।

एसपी के मुताबिक, पूछताछ में घायल जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र और उसके साथी थे। घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच लोग गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा, उरई जेल स्थानांतरित किए गए थे। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है।