सोनभद्र में अवैध खनन रोकने गये वन कर्मियों पर हमला, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रेनुकूट क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों पर अवैध खनन के आरोपियों ने हमला बोलकर उनके वाहनों क्षतिग्रस्त कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रेनुकूट क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों पर अवैध खनन के आरोपियों ने हमला बोलकर उनके वाहनों क्षतिग्रस्त कर दिया पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां बताया की म्योरपुर रेंज स्थित रिहंद जलाशय के किनारे पडरी ग्राम पंचायत के खन्ता में अबैध बालू खनन की सूचना पर वन दरोगा विजेंद्र सिंह और वन रक्षक राजिद खान मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: खेत में लगाई गई बाड़ में दौड़ रहे करंट से हुई किशोरी की मौत

इस बीच खनन कर रहे बदमाशों ने उनके उपर जानलेवा हमला बोल दिया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर मोबाइल फोन छीन लिया। इस हमले में दोनाें वन कर्मी घायल हाे गये। (वार्ता)










संबंधित समाचार