खेत में लगाई गई बाड़ में दौड़ रहे करंट से हुई किशोरी की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में आवारा पशुओं से फसल बचाव के लिये कटीले तारो में छोड़े गये करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मृत्यु हो गई।

Updated : 3 February 2020, 11:03 AM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में आवारा पशुओं से फसल बचाव के लिये कटीले तारो में छोड़े गये करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाये गये तारों में छोडे गये करंट की चपेट में आने से रविवार शाम खतवारा गाँव निवासी मन्ने की पुत्री खुशी की मृत्यु हो गयी ।

यह भी पढ़ेंः Crime In UP- सगी बहनों का यौन उत्पीड़न   

घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आरोपी किसान के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर बाबूगंज से डेरवा मार्ग को जाम कर दिया । (वार्ता)

Published : 
  • 3 February 2020, 11:03 AM IST

Advertisement
Advertisement