महराजगंज: वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, 6 बोटा साखू बरामद, ट्रैक्टर -ट्रॉली सीज, तस्कर फरार
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा जंगल गुलरिहा में वन विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करने पहुँची जहाँ ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा 6 बोटा साखू बरामद किया गया।