Janta Curfew: शाम पांच बजते ही कुछ ऐसा था सिसवा नगर का माहौल, देखिए ये दिलचस्प नजारा

22 मार्च को पूरे भारत के लोगों ने जनता कर्फ्यू को समर्थन दिया था। इस दौरान सिसवा की जनता पर भी कर्फ्यू का असर देखने को मिला। लोगों ने घर पर रह कर ही इस जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए लोगों ने किस अंदाज में जनता कर्फ्यू में हिस्सा लिया..

Updated : 23 March 2020, 12:12 PM IST
google-preferred

महराजगंजः  रविवार की शाम सिसवा नगर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला है, जहां लोगों अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर सरकार का सर्मथन कर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ी। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

खाली सड़कें

वहीं सिसवा के स्थानीय निवासी ने कहा की सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू के लिए गए निर्णय बहुत ही सराहनीय है। हम ही नहीं बल्कि भारत के सभी नागरिकों को जनता कर्फ्यू का सर्मथन देना चाहिए। जिससे राष्ट्रहीत और जनहित दोनों सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

 

महराजगंजः रविवार की शाम सिसवा नगर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला है, जहां लोगों अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर सरकार...

Posted by डाइनामाइट न्यूज़ महराजगंज on Sunday, 22 March 2020

 

रविवार 22 मार्च को प्रधनमंत्री मोदी का सर्मथन देते सिसवा कस्बे के नौका टोला और प्रेमचित्र मंदिर के नगरवासियों ने पांच बजते ही अपने घर के छतों और दरवाजे पर खड़े होकर थाली और ताली के साथ ही साथ शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का सर्मथन सरकार को दिया। जो काफी दिलचस्प दिखा। महिलाएं के साथ-साथ बच्चों ने भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त सर्मथन दिया।