अमरोहा: प्रेग्नेंट महिला की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक प्रेग्नेंट महिला की हुई निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2024, 3:25 PM IST
google-preferred

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ह्रदयविदारक और सनसनी फैलाने वाली वारदात सामने आयी है। एक प्रेग्नेंट महिला का शव टुकड़ों में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शव  को देखकर लग रहा है कि महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई। हत्यारे ने उसकी लाश के टुकड़े करके प्लास्टिक के थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंक दिया। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के मयूर विहार में घायल मिली गर्भवती युवती, अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है जंग 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अमरोहा के नौगांवा सादात थाना इलाके में एक प्रेग्नेंट महिला की कई टुकड़ों में लाश मिली। इस लाश को दो बड़े थैलों में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया था। एक थैले में सिर और कमर तक के हिस्से भरे हुए थे, जबकि दूसरे में कमर के नीचे का हिस्सा था। पूरी बॉडी को करीब दर्जन भर टुकड़ों में काटा गया था, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। 

मृतका की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मृतका की उम्र करीब 28-30 साल बताई जा रही है। लाश के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। फोटो के आधार पर शिनाख्त करवाई जा रही है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती युवती की मौत, परिजनों का हंगामा [

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि एक महिला का शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। सुबह ग्रामीण जब घरों से निकले तो उन्हें थैले में संदिग्ध चीज दिखाई दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो थैले को खोला गया। उसमें महिला की टुकड़ों में लाश मिली।

पुलिस ने  शव को कब्जे में है, एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

Published : 
  • 28 February 2024, 3:25 PM IST

Advertisement
Advertisement