देवरियाः प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती युवती की मौत, परिजनों का हंगामा

देवरिया के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

देवरियाः जनपद के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। बढ़ते हंगामे को देखकर डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल बंद करके फरार हो गए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की पहचान गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई निवासी सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय सोनिया को अचानक सुबह दर्द उठा। परिजन आनन-फानन में उसे गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने देरी की बात कही। इसके बाद परिजन युवती को देवरिया-गोरखपुर रोड स्थित पुष्पा हॉस्पिटल ले गए। जहां शनिवार को ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- देवरिया में गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, जानिए पूरा मामला 

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए परिजनों को शान्त कराया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।

Published : 
  • 27 January 2024, 7:11 PM IST

Advertisement
Advertisement