अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से रावण की भी मौत

डीएन ब्यूरो

अमृतसर रेल हादसे से कुछ ही देर पहले दलबीर सिंह वहां की रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे थे। अभी रावण का पुतला जल ही रहा था कि वो भी इस हादसे का शिकार हो गए। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

दलबीर सिंह (फाइल फोटो)
दलबीर सिंह (फाइल फोटो)


अमृतसर: अमृतसर में दशहरे के मौके पर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 60 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में वह व्यक्ति भी शामिल है, जो घटनास्थल के पास आयोजित दशहरे में रावण का किरदार निभा रहा था। भगदड़ के दौरान रावण भी रेलवे ट्रैक की तरफ भागा जिससे ट्रेन की चपेट में आकर उसकी भी मौत हो गयी। रावण का किरदार निभाना वाले का नाम दलबीर सिंह था।

यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर रेल हादसे पर क्या बोला मौत की ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर.. 

मृतक दलबीर सिंह की मां

 

यह भी पढ़ें | अमृतसर ट्रेन हादसा: 61 लोगों की मौत की जिम्मेदारी से रेलवे ने झाड़ा पल्ला.. दोषी कौन?

यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक 

दलबीर की मां ने कहा, 'मैं अपनी बहू को नौकरी देने के लिए सरकार से अपील करती हूं।'

 

यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसा: 61 लोगों की मौत की जिम्मेदारी से रेलवे ने झाड़ा पल्ला.. दोषी कौन?

दलबीर की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दलबीर का 8 महीने का मासूम बच्चा भी है।










संबंधित समाचार