अमृतसर ट्रेन हादसा: 61 लोगों की मौत की जिम्मेदारी से रेलवे ने झाड़ा पल्ला.. दोषी कौन?
अमृतसर रेल हादसे में लापरवाही के कारण 60 से अधिक लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर काल के गाल में समा गये जबकि कई लोग घायल हो गये। रेलवे ने हादसे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि इस हादसे के लिये आखिर कौन दोषी है, जानिये डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में..
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए बेहद दर्दनाक हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 72 अन्य लोग घायल हो गये हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब सैकड़ों लोग रेलवे के जोड़ा फाटक के पास रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए इकठ्ठे हुए थे। जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज रफ्तार से आई और सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए गुजर गई। इतना बड़ा हदसा होने के बाद रेलवे में इससे अपना पल्ला झाड़ दिया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गये हैं।
यह भी पढ़ें: अमृतसर हादसा: पंजाब सरकार ने एक दिन का शोक किया घोषित
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
ऐसे में सवाल ये ही है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और इसके लिए आखिर जिम्मेदार है कौन? रेलवे ने हाथ खड़ा करते हुए कहा कि उनकी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई।
यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा है यह कहना गलत होगा कि इस दुर्घटना के लिए रेलवे जिम्मेदार है। उस ट्रैक पर दो क्रॉसिंग हैं, दोनों बंद थीं। यह मैन लाइन है। वहां कोई गति प्रतिबंध नहीं है।' उन्होंने कहा कि मुख्य लाइन के पास दशहरा उत्सव के बारे में रेलवे प्रशासन को सूचित नहीं किया गया था। लोग रेलवे ट्रैक से दशहरा समारोह देख रहे थे। लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, उन्हें रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।
It would be wrong to say that Railways is responsible for this accident. There are two manned level-crossing on that track, both were close. It is a main line. There is no speed restriction there: Ashwani Lohani, Chairman Railway Board, on #Amritsar train accident pic.twitter.com/yGJI32gvXb
यह भी पढ़ें | VIDEO: देखिये, कैसे हुआ अमृतसर रेल हादसा, पल भर में भारी भीड़ को कुचलकर गुजर गई ट्रेन
— ANI (@ANI) October 19, 2018
यह भी पढ़े: अमृतसर हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में किये गये बदलाव
ड्राइवर की लापरवाही पर उठे सवालों के बाद रेल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'वहां काफी धुआं था जिसकी वजह से चालक कुछ भी देखने में असमर्थ था और गाड़ी घुमाव पर भी थी, इसलिये यह हादसा हुआ।