मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मथुरा: जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटबन चौराहे पर शुक्रवार तड़के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सीओ ने बताया कि हादसे में मरने वालों की शिनाख्त डोरी लाल (30), सतवीर (36) और संतोष के रूप में हुई है।
त्रिपाठी ने बताया, 'घायल बसंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।'
उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मथुरा से होडल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने घास से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे के समय ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।