Road Accident in UP: सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, जानिये पूरा अपडेट

शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को देवबंद थाना इलाके में रोडवेज की एक बस ने टक्‍कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार महिलाओं सहित 15 श्रद्धालु घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2023, 3:16 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: जिले में शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को देवबंद थाना इलाके में रोडवेज की एक बस ने टक्‍कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार महिलाओं सहित 15 श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना जानसठ के राजपुरा गांव से करीब 18 लोग शनिवार शाम को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए निकले थे और गाड़ी जब देवबंद क्षेत्र के मेपल्स एकेडमी के पास पहुंची तभी राजमार्ग पर पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज की एक बस ने उसमें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रॉली सड़क किनारे खाई में जा गिरी और हादसे के बाद श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को निकाला और मामले की जानकारी देवबंद पुलिस को दी।

जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाज़ुक है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जैन ने बताया कि पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है और बस को जब्त कर लिया है।

Published : 
  • 22 October 2023, 3:16 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement