Road Accident in UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस की टक्कर से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल

डीएन ब्यूरो

मौसम में बदलाव के कारण सड़क पर छाया कोहरा और धुंध फिर जानलेवा साबित होने लगा है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बेकाबू बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर

बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर
बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर


मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एकसप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों के साथ बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अत्यधिक धुंध के कारण यह सड़क हादसा हुआ।  

जानकारी के मुताबिक नौहझील क्षेत्र में नोएडा से आगरा की तरफ जा रही एक बस 71 माइल स्टोन पर बेकाबू हो गई और बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में इंडीवर कार सवार चार लोगों के अलावा और बस चालक की भी मौके पर मौत हो गई। बस की टक्कर से हादसे का शिकार बनी इंडीवर कार गाजियाबाद की बतायी जा रही है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

मथुरा के एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि खाली बस आगरा से नोएडा जा रही थी। चालक को झपकी आने से बेकाबू हुई बस नोएडा से आगरा की साइड पर पहुंचकर कार से टकराकर पलट गई। कार में सवार चार लोगों की मौत हुई है। हादसे में मारे गये सभी कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे।










संबंधित समाचार