Road Accident in UP: यूपी में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत, बेटा घायल
मथुरा के छाता क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से टकरा गई। इस हादसे में एक दंपति की मौत हो गई जबकि उनका बेटे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मथुरा: मथुरा के छाता क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से टकरा गई। इस हादसे में एक दंपति की मौत हो गई जबकि उनका बेटे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार दिल्ली से वृंदावन की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
छाता कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि दिल्ली के अशोक विहार फेस-2 निवासी एवं ऑटो के कलपुर्जों के व्यवसायी राकेश सूद (70), पत्नी मधु (65) और बेटे राकेश (35) के साथ मंगलवार को कार से वृन्दावन जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह छाता पहुंचे और दिल्ली-आगरा राजमार्ग की सर्विस रोड से गुजरते समय उनकी कार फ्लाईओवर से टकरा गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में घुसी कार, बाराबंकी से दिल्ली आ रही महिला की मौत, तीन घायल
दुबे ने बताया कि कार राकेश चला रहे थे। उन्होंने घटना की सूचना मिलते नजदीकी थाने की पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को कार से निकालकर केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
दुबे ने बताया कि उपचार के दौरान दंपति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।