आसमान में भिड़े पति-पत्नी, एयरपोर्ट में लौटा विमान, हुई इमरजेंसी लैडिंग, जानिये पूरा मामला
म्यूनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आ गई कि विमान को बुधवार को दिल्ली लाना पड़ा और उन दोनों को इसमें से उतार दिया गया।