Meghalaya : पश्चिमी जयंतिया हिल्स में मिट्टी धंसने से मकान नष्ट दंपत्ति व दो बच्चों की मौत,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में लगातार बारिश के कारण मिट्टी धंसने से एक मकान नष्ट हो गया, जिससे एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिट्टी धंसने से  दंपत्ति व दो बच्चों की मौत
मिट्टी धंसने से दंपत्ति व दो बच्चों की मौत


शिलांग: मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में लगातार बारिश के कारण मिट्टी धंसने से एक मकान नष्ट हो गया, जिससे एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार को जोवाई से करीब 20 किलोमीटर दूर थाद्लास्कें ब्लॉक में प्यन्थोर लांग्तें की है।

यह भी पढ़ें | Meghalaya: जयंतिया हिल्स में ट्रक में आलू की बोरियों के बीच छिपा रखी थी लाखों की अवैध कफ सिरप जब्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जो मिट्टी धंसने का एक कारण हो सकता है।

उन्होंने बताया कि मिट्टी और मलबा मकान के ऊपर आकर गिरा, जिसकी वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मकान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया।

यह भी पढ़ें | नवगठित उग्रवादी संगठन के तीन और सदस्य गिरफ्तार, जानिये मेघालय का ये पूरा मामला

अधिकारी के मुताबिक, दिंयाग्की फावा (31), उनकी पत्नी प्यंजनै रिंग्ख्लेम (25) और दो बच्चों एडिवाई (छह) और विलादरोई (तीन) के शवों को रविवार को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नगर अस्पताल भेजा गया है।










संबंधित समाचार