देवरिया: लड़की की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मातम में बदली खुशियां

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी का कार्ड बांटने जा रहे दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 November 2023, 2:15 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र में लड़की की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। 5 दिसंबर को उनकी लड़की की शादी थी। दंपति की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रुदपुर कोतवाली क्षेत्र के मलहटोली वार्ड के रहने वाले मुर्तजा अंसारी पुत्र एनुल अपनी पत्नी सकीना खातून के साथ रविवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने परवार जा रहे थे।

मौके पर मौजूद लोग

मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महेन के समीप रुद्रपुर- बरहज मार्ग पर स्कूटी सवार दंपती को रुद्रपुर की तरफ आ रहे बालू लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक उनकी में स्कूटी को दूर तक घसीटता रहा। दंपती की घटनास्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई।  

मृतक के कुल पांच बच्चे थे जिसमें बड़ी बच्ची सबीना, दूसरी परवीन, इनके बाद आसमा, फातिमा और महताब थी। मुर्तजा 25 वर्षों से सऊदी में काम करता थे और शादी के सिलसिले में गांव आए थे। रविवार सुबह वह अपनी बड़ी पुत्री सबीना की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। 5 दिसंबर को उनके लड़की की शादी थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक दंपति को रौंदने के बाद ट्रक लेकर मौके से भागने लगा, जिसे लोगों ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

दंपत्ति की मौत से उनके घर में मामत पसर गया। 

Published : 
  • 19 November 2023, 2:15 PM IST

Related News

No related posts found.