Maharashtra: नाबालिग बेटी की कराई शादी, माता-पिता और पति के खिलाफ मामला दर्ज, लड़की पायी चार महीने की गर्भवती

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने 16 साल की अपनी नाबालिग बेटी की कथित रूप से शादी कराने को लेकर बिहार की एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाबालिग बेटी की कराई शादी (प्रतीकात्मक छवि)
नाबालिग बेटी की कराई शादी (प्रतीकात्मक छवि)


ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने 16 साल की अपनी नाबालिग बेटी की कथित रूप से शादी कराने को लेकर बिहार की एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने लड़की के गर्भवती पाये जाने के बाद बलात्कार का आरोप भी प्राथमिकी में शामिल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि लड़की और उसके माता-पिता बिहार में सीतामढ़ी के रहने वाले हैं तथा कुछ महीने पहले नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय एक व्यक्ति से शादी कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि यह अपराध तब सामने आया जब लड़की हाल में नवी मुंबई में अपनी एक दोस्त के पास गयी थी। उन्होंने बताया कि लड़की की अवैध शादी के बारे में पता चलने के बाद उसकी दोस्त उसे न्हावा शेवा पुलिस के पास ले गयी, जिसने नाबालिग को बाल पुनर्वास केंद्र भेज दिया ।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर जब जांच की गयी तब यह लड़की चार महीने की गर्भवती पायी गयी। उसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी में लड़की के माता-पिता एवं उसके पति को नामजद किया गया है तथा यह मामला सीतामढ़ी पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है क्योंकि यह अपराध वहीं हुआ था।










संबंधित समाचार