Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल

शिवरात्रि की सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़े सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। डाइनामाइट न्यूज में जानिये इस दुर्घटना से जुड़ा हर डिटेल

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2021, 11:18 AM IST
google-preferred

आगरा: शिवरात्रि की सुबह एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। यहां एक अनियंत्रित स्कार्पियो सामने से आ रहे कंटेनर से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार जख्मी लोगों में एक घायल ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक झारखंड नंबर की एक स्कार्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार थे। बताया जाता है कि कानपुर-आगरा हाईवे पर सुबह के वक्त एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो चालक को झपकी लगी और उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। स्कार्पियो सामने से आ रहे कंटेनर से टकराई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो चकनाचूर हो गई और उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग घायल हो गये। स्कार्पियो सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले बताये जाते हैं।  

हादसे की सूचना मिलेत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कार्पियों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। मृतकों को निकालने के लिये स्कार्पियो को काटना पड़ा। घायलों को इलाज के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है।

मृतकों की पहचान बिहार के गया में फुलवारिया निवासी 17 वर्षीय गुड्डू कुमार, 15 वर्षीय नागेंद्र कुमार 17 वर्षीय सुरेंद्र कुमार, विपिन झारखंड के चतरा में हंटरगंज निवासी बबलू प्रजापति, गया में देवरिया निवासी बबलू प्रजापति, विकास कुमार, गया में हुसैड़ी निवासी 26 वर्षीय राजेश और गया में ही वरह निवासी अमन के रूप में हुई है। जबकि घायलों में बिहार के गया निवासी कोड़िया निवासी सुजीत, 35 वर्षीय सूरज देव, गया में फुलवारिया निवासी छोटू शामिल हैं, जो एसएन इमरजेंसी में भर्ती हैं। 

No related posts found.