Ludhiana Blast: लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके की खबर है। इस ब्लास्ट से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। इससे जुड़े अपडेट के लिये पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2021, 1:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब के एक बड़ी खबर है। यहां लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के कारण 2 लोगों की मौत हुई और चार लोग घायल हो गये हैं। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह कोई बम विस्फोट है या सिलेंडर आदि के फटने का धमाका। पुलिस ने इलाके के घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

बताया जाता है कि यह धमाका कोर्ट परिसर के दूसरे फ्लोर पर हुआ है। धमाके के बाद पूरे कोर्ट में अफरा तफरी मच गई। यह धमाका कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं है। धमाके की सूचना पर पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए।

लुधियाना की जिला अदालत परिसर में विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं। सरकार अलर्ट है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर दुख जताते हुए पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए। कैप्टन में ट्वीट में कहा, "लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर आई है। 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।"