जानिये, अमृतसर रेल हादसे पर क्या बोला मौत की ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर..
अमृतसर में दशहरे के मौके पर 60 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ट्रेन ड्राइवर का इस दिल दहलाने वाले हादसे एक ताजा बयान सामने आया है, डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिये, आखिर क्या बोला ड्राइवर..
अमृतसर: दशहरे के मौके पर हुए दिल दहलाने वाले ट्रेन हादसे में कई लोग हमेशा के लिये अपनों से दूर चले गये है। हादसे के बाद कई परिजन अपनों की तलाश में घटनास्थाल के आसपास रोत-बिलखते नजर आ रहे है। इस बीच 60 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ट्रेन ड्राइवर का हैरान करने वाला बयान सामने आया है। रेलवे की ट्रेन ड्राइवर के बचाव में आ गया है।
यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये, क्या बोला मौत की ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर और रेलवे के अधिकारी..
58 people died & 48 were injured in #AmritsarTrainAccident yesterday. It does not appear that the loco driver was at fault in the incident. Amritsar-Howrah Mail had passed the same spot two minutes before the accident occurred. : CPRO Northern Railway pic.twitter.com/2ShUyjzTEd
यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
— ANI (@ANI) October 20, 2018
नार्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि इस हादसे में लोको ड्राइवर की कोई गलती नजर नहीं आती है। हादसे से दो मिनट पहले ही घटनास्थल से अमृतसर-हावड़ा मेल भी गुजरी थी।
It would be wrong to say that Railways is responsible for this accident. There are two manned level-crossing on that track, both were close. It is a main line. There is no speed restriction there: Ashwani Lohani, Chairman Railway Board, on #Amritsar train accident pic.twitter.com/yGJI32gvXb
— ANI (@ANI) October 19, 2018
यह भी पढ़ें |
जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
मीडिया रिपोर्टों में के मुताबिक रेल ड्राइवर ने कहा कि रावण जलने की वजह से रेलवे ट्रैक और आसपास काफी धुआं था, घटनास्थल पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया। रेल अधिकारियों ने भी ट्रेन ड्राइवर के बयान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि वहां काफी धुआं था, जिसकी वजह से ड्राइवर कुछ भी देखने में असमर्थ था, इसके अलावा ट्रेन भी घुमावदार मोड़ पर थी।
यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसा: 61 लोगों की मौत की जिम्मेदारी से रेलवे ने झाड़ा पल्ला.. दोषी कौन?
रेलवे ने अभी तक ट्रेन ड्राइवर की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है, रेल अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।