जानिये, अमृतसर रेल हादसे पर क्या बोला मौत की ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर..

अमृतसर में दशहरे के मौके पर 60 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ट्रेन ड्राइवर का इस दिल दहलाने वाले हादसे एक ताजा बयान सामने आया है, डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिये, आखिर क्या बोला ड्राइवर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2018, 11:19 AM IST
google-preferred

अमृतसर: दशहरे के मौके पर हुए दिल दहलाने वाले ट्रेन हादसे में कई लोग हमेशा के लिये अपनों से दूर चले गये है। हादसे के बाद कई परिजन अपनों की तलाश में घटनास्थाल के आसपास रोत-बिलखते नजर आ रहे है। इस बीच 60 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ट्रेन ड्राइवर का हैरान करने वाला बयान सामने आया है। रेलवे की ट्रेन ड्राइवर के बचाव में आ गया है।

यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये, क्या बोला मौत की ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर और रेलवे के अधिकारी..

 

नार्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि इस हादसे में लोको ड्राइवर की कोई गलती नजर नहीं आती है। हादसे से दो मिनट पहले ही घटनास्थल से अमृतसर-हावड़ा मेल भी गुजरी थी।   

 

मीडिया रिपोर्टों में के मुताबिक रेल ड्राइवर ने कहा कि रावण जलने की वजह से रेलवे ट्रैक और आसपास काफी धुआं था, घटनास्थल पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया। रेल अधिकारियों ने भी ट्रेन ड्राइवर के बयान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि वहां काफी धुआं था, जिसकी वजह से ड्राइवर कुछ भी देखने में असमर्थ था, इसके अलावा ट्रेन भी घुमावदार मोड़ पर थी।

यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसा: 61 लोगों की मौत की जिम्मेदारी से रेलवे ने झाड़ा पल्ला.. दोषी कौन?

रेलवे ने अभी तक ट्रेन ड्राइवर की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है, रेल अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।  
 

No related posts found.