देवरिया में मेडिकल कॉलेज के गेट पर एम्बुलेंस का जमावड़ा, लोगों ने लगाई गुहार..

देवरिया मेडिकल कॉलेज के सामने दर्जनों की संख्या मे प्राइवेट एम्बुलेंस खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 2:57 PM IST
google-preferred

देवरिया:  उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी  के साथ स्वास्थ्य चिकित्सा सुदृढ़ कराने में लगी है। वहीं देवरिया जनपद के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया गेट के समीप दर्जनों की संख्या में एम्बुलेंस दिखाई दे रहे हैं। इस पर मेडिकल प्रशासन मौन पड़ा है। इसका खामियाजा गरीब असहाय अनपढ़ मरीजों और तीमारदारों को उठाना पड़ रहा है।

प्राइवेट नर्सिंग होम के हवाले मरीज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ,सूत्रों की माने तो जो मरीज इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल कॉलेज दिखाने आते हैं। उस समय उनके सामने अफरा तफरी का माहौल रहता है। अपने मरीज को बचाने के लिए मरीजो के तिमारदार, दलालों के चक्कर में फंसकर प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों के संपर्क में आ जाते हैं। और मोटी रकम लेकर किसी प्राइवेट नर्सिंग होम के हवाले मरीज को कर दिया जाता है।

मेडिकल प्रशासन के खिलाफ विरोध..

 यह एक बहुत ही गंभीर मामला बनता जा रहा है। मेडिकल प्रशासन ने अगर इस पर ठोस कदम नहीं उठाया तो जिले के स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता मेडिकल प्रशासन के खिलाफ पुरजोर विरोध करेंगे 

Published : 
  • 20 March 2025, 2:57 PM IST

Advertisement
Advertisement