Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन किए भक्त व्याकुल, हिम शिवलिंग के दर्शन करने वालों की संख्या पहुंची सवा लाख पार

डीएन ब्यूरो

भोले बाबा के दर्शन के लिए शुक्रवार को यात्रा का आठवां जत्था जम्मू से रवाना होना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाबा बर्फानी के दर्शन किए भक्त व्याकुल
बाबा बर्फानी के दर्शन किए भक्त व्याकुल


जम्मू कश्मीर: पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश के बाद भी भोले बाबा के भक्तों का उत्साह चरम पर है। भारी बारिश के बीच भी यात्रियों के कदम पीछे नहीं हट रहे हैा।  5600 यात्री पवित्र गुफा की ओर बढ़े और पूर्व में गए 24978 यात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यात्रा के सात दिनों में दर्शन करने वालों का आंकड़ा सवा लाख पार कर चुका है।

जानकारी के अनुसार जम्मू से सातवें जत्थे में 4487 पुरुष, 1011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 साधु बालटाल और पहलगाम रूट के लिए रवाना हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से 219 वाहनों के माध्यम से सुबह 3 बजे के बाद जत्था रवाना हुआ। इसमें 3668 यात्री पहलगाम और 2028 बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।

52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। 










संबंधित समाचार