रायबरेली में भड़के किसान, आंदोलन की चेतावनी, जानिये क्या है मामला

रायबरेली जनपद में किसानों ने कहा है कि यदि इन 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नही किया जाता तो एक बड़ा आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 November 2024, 5:12 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में खाद की किल्लत से परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा। यूनियन के पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को  चेताते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

किसानों ने कहा है कि यदि इन 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नही किया जाता तो एक बड़ा आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया जाएगा।

यूनियन के मंडल प्रभारी आकाश मिश्रा ने कहा कि आज जिले की समस्या को लेकर जिलाधिकारी वह प्रदेश की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और सभी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा है।

उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर हमारी सभी समस्याओं का निवारण नहीं किया गया तो हम लोग मजबूरन कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

किसानों का कहना है कि लगातार उनके क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हो चुके हैं और खाद के लिए लगातार हम किसान सुबह सवेरे ही लाइन में लगना पड़ता है। तब कहीं जाकर खाद मिलती हैं। पानी की व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन को समस्याओं को दुरुस्त करना चाहिए।

जिलाध्यक्ष शंकर रावत ने बताया कि हमारा संगठन मांग करता है कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए।

ज्ञापन लेने वाले सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमने किसानों की मांग संबंधी ज्ञापन को ले लिया है। इनकी मांगों का निवारण जिला प्रशासन अपने स्तर पर करवाने का प्रयास करेगा।

Published : 
  • 21 November 2024, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement