

हरियाणा में हुए वोटिंग के बाद आज मतगणना जारी है। रुझानों के अनुसार राज्य में फिर से भाजपा का सरकार बननी तय है, जबकि एक्जिट पोल के नतीजों में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में सभी एग्जिट पोल फेल हो चुके हैं। लगातार तीसरी बार भाजपा (BJP) हरियाणा में सरकार बनाती नजर आ रही है। आज रुझानों में कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है, जबकि एग्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने हरियाणा में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलता हुआ दिखाया था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रुझानों को देख बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में पिछड़ने के बाद लगभग सभी भाजपा नेताओं ने यह दावा किया था कि राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी। नेताओं ने एग्जिट पोल को नतीजा न मानते हुए कहा था कि अंतिम परिणाम भाजपा के पक्ष में ही होगा।
इंडिया टुडे एग्जिट पोल
CONGRESS + NC- 50-58
JJP – 0-02
BJP- 20-28
INLD+- 0
OTH – 10-14
MATRIZE एग्जिट पोल
CONGRESS- 55 -62
JJP- 0-3
BJP- 18-24
OTH-02 -05
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
BJP- 15-29
CONGRESS- 44-54
INLD+- 01-05
OTH- 06-09
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल
CONGRESS- 49-61
BJP- 20-32
INLD+- 02-03
JJP- 0-01
OTH- 03-05
AAP- 0
Republic TV एग्जिट पोल
CONGRESS- 51-61
BJP- 27-35
INLD+- 03-06
JJP- 0
AAP- 0
OTH- 0
JIST-TIF एग्जिट पोल
CONGRESS- 45-53
BJP- 29-37
INLD+- 0-02
JJP- 0
AAP- 0
OTH- 04-06
ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल
CONGRESS- 50-64
BJP- 22-32
INLD+- 0
JJP- 0
OTH- 02-08
AAP- 0