

यूपी के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसी के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कुंदरकी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
मुरादाबाद: यूपी उपचुनाव के मद्देनजर आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर तंज कसा। बता दें कि आगामी 20 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होनी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कुंदरकी में अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी रिजवान (Rizwan) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
आगे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जनता से किये गये अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से खराब बताया। अखिलेश ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। बीजेपी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।