Agnipath Protest: अग्निपथ प्रदर्शन के बीच पूर्व मध्य रेल ने कैंसिल की 22 ट्रेनें, 371 का परिचालन प्रभावित
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। अग्निपथ के खिलाफ आज भारत बंद का भी आह्वान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश भर के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक में अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
CANCELLATION OF TRAINS FOR ONGOING STUDENT AGITATION
Due to operational constraints in view of ongoing students' agitation in East Central Railway jurisdiction, 12023 Howrah - Patna Jan Shatabdi Express and 13235 Sahibganj - Danapur Express will remain cancelled today (20.06.22)यह भी पढ़ें | महराजगंज में एसपी की सूझबूझ से माने छात्र, इस तरह स्थगित करवाया गया अग्निपथ योजना का विरोध
— Eastern Railway (@EasternRailway) June 20, 2022
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने आज सोमवार को 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी है जबकि 371 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनें कैंसिल होने से रेल यात्रियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व रेलवे से पूरी जानकारी लेने की भी सलाह दी जाती है।
पूर्व मध्य रेलवे ने भी छात्रों के आंदोलन को देखते हुए ट्रेन संख्या 12023 हावड़ा-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है।