रायबरेली पुलिस के हाथ लगा गजब गैंग, कारनामे जानकर आप भी होंगे हैरान
रायबरेली में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसके कारनामो को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रायबरेली में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो घरों में स्लैब डालने वाली मिक्सचर मशीनों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन समेत मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर व अन्य सामान बरामद किया है।
संजीव कुमार सिन्हा एडिशनल एसपी ने बताया कि पिछले दिनों महाराजगंज थाना समेत अन्य थाना इलाकों से मिक्सचर मशीन चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे।
यह भी पढ़ें |
सावधान! ऐसे भी मौत हो सकती है, जानिये क्या हुआ रायबरेली में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महाराजगंज में भी निर्माणधीन मकान के सामने से मशीन चोरी हुई तो वहां की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये। दरअसल यह गैंग दिन में रेकी करता था कि किन निर्माणधीन मकान की स्लैब पड़ने वाली है।
उसके बाद गैंग के सदस्य उस पर निगाह रखते थे। जिस दिन स्लैब पडती थी उसी दिन यह आसपास रहकर उसकी आवाज़ सुना करते थे। जैसे ही आवाज़ बंद होती थी यह लोग एक घंटे बाद मौके पर पहुँच जाते थे। चूँकि देर रात तक स्लैब पड़ने के चलते मज़दूर व मालिक थक जाते थे इसलिए तब तक घोर सन्नाटा छा जाता था। उसी सन्नाटे में यह लोग मिक्सचर मशीन अपने साथ लाये ट्रैक्टर से खींच ले जाते थे। पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गैंग है जो इस अनोखी तरह की चोरी करता है।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ ये क्या हुआ
इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को कारित करने वाले अजय कुमार पुत्र राजकुमार और राहुल कुमार निवासी ग्राम गुणाबर कमंगलपुर पोस्ट मझीगंवा थाना हरचंदपुर और मोहम्मद सिराज उर्फ राहुल पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद असलम निवासी ग्राम पटेल नगर माजरा बिशनपुर थाना बछरावां को ट्रैक्टर ट्रॉली व मिक्सचर मशीन सहित गिरफ्तार किया गया है।