Advocate Protest in Gorakhpur: गोरखपुर में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ निकाला मार्च, जाने क्या है मांग
गोरखपुर में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़को पर उतरकर बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाल विरोध किया। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़को पर उतरकर बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ-साथ गोरखपुर बार एसोसिएशन के सभी वकील हड़ताल पर चले गये जिससे न्यायालय का कामकाज ठप हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में गोरखपुर के सभी अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया, जिसमें गोरखपुर के कलेक्ट्रेट चौक से शास्त्री चौक से होते हुए, वापस अम्बेडकर चौक पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, जिससे इन चौराहों पर भारी जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। अधिवक्ताओं ने इस दौरान कानून मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें |
Advocate Amendment Bill के खिलाफ Barabanki में वकीलों का विरोध प्रदर्शन, यातायात बाधित
अधिवक्ताओं की माँगे थी कि इस "प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संसोधन बिल", जो अधिवक्ताओं के हित मे नही है, लिहाजा सरकार इस विरोधी बिल' को वापस ले।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम