अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर हटाया गया अतिक्रमण

डीएन ब्यूरो

पनियरा के रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्ज़ा खाली करवाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर


महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा स्थित रामलीला मैदान पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर खाली करा दिया। यह जमीन रामलीला मैदान के नाम से दर्ज है, लेकिन इस पर कुछ ग्रामीणों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,अपर तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया, लेकिन कब्जाधारियों ने जमीन खाली नहीं की। इसके बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित कर पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला, अचानक गायब हुआ 70 साल का बुजुर्ग

इस प्रक्रिया में सभी कब्जेधारियों को आधे घंटे का समय दिया गया, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने 11 में से 9 कब्जेधारियों के मकान व अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमीन खाली करा दी। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक दीपक पांडेय, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, अम्बरीश पांडेय, सत्येंद्र, सुरेंद्र तथा पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसआई शशिकांत यादव, हेड कांस्टेबल अमरेंद्र यादव, शेषनाथ सिंह, अभय नारायण राय, जितेंद्र प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें | पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश; पढ़ें पूरी खबर

इस कार्रवाई के बाद रामलीला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण पूरी तरह से हट गया है, जिससे ग्रामीणों को इस जमीन का सही उपयोग करने का अवसर मिलेगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आए तथा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद जताई।










संबंधित समाचार