UP News: आग में जली गरीब की गृहस्थी, महिला प्रधान ने किया ऐसा काम, पूरे इलाके में हो रही चर्चा

एक घर में आग लगने से गृहस्थी का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर (बहुआ देहात) में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक गरीब मजदूर रामदास पासवान के घर में आग लगने से गृहस्थी का अधिकांश सामान और अनाज जलकर खाक हो गया। घटना के बाद परिवार सदमे में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आपदा राहत के लिए राजस्व विभाग की टीम को बुलवाया। शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक रामपाल कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का सर्वे किया। उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिल सके।

रामदास पासवान और उनकी पत्नी मिर्ची देवी ने ग्राम प्रधान हेमलता पटेल का आभार जताया। प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना उनका कर्तव्य है और वह हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगी। सर्वेक्षण के दौरान कानूनगो रामपाल कुमार के साथ सुरेश सिंह, नीरज, पंकज और गोपाल समेत अन्य राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे।