मजदूर के घर में मातम! बड़ी लापरवाही के चलते बेटे की मौत; जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के असौथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के पांच वर्षीय बेटे की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जरौली गांव निवासी रमेश रैदास अपनी पत्नी विनीता और अपने इकलौते बेटे शानू उम्र पांच साल के साथ कंधिया गांव में डीवी ब्रांड ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का काम कर रहा था। खेलते समय शानू भट्ठे के पास बने गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: तीन गांवों में पुलिस की छापेमारी, 55 लीटर अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार
गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण शानू की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई। जब तक परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता बदहवास थे। इस दुखद घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए। उनका आरोप था कि ईंट भट्ठे पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें |
11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप
प्रदर्शनकारियों ने भट्ठा मालिक और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बेहद असुरक्षित परिस्थितियों में काम करना मजदूरों की मजबूरी बन गई है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही असोथर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्य ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हादसा लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।