Chaitra Navratri: हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़, देखिये खास वीडियो

नवरात्रों का शुभारंभ होते ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। विशेष रूप से मनसा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: नवरात्रों का शुभारंभ होते ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। विशेष रूप से मनसा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगे, और अब यहां भारी भीड़ देखी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन कर रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालु मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना करेंगे।

उड़न खटोला सेवा से श्रद्धालुओं को राहत हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों में उड़न खटोला सेवा उपलब्ध है, जिससे श्रद्धालु आसानी से और कम समय में मंदिर तक पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद, मंदिर तक पैदल जाने वाले भक्तों की भी संख्या काफी अधिक बनी हुई है।

नवरात्रों के इस पावन अवसर पर हरिद्वार का धार्मिक वातावरण भक्तिमय हो गया है। देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का माहौल बना हुआ है।