कोल्हुई पहुंचा जत्था, भारत-नेपाल के रिश्तों की मजबूती के लिये जानिये इस अनूठी पहल को

नेपाल से केदारनाथ तक की पैदल यात्रा के लिए निकले युवा कोल्हुई पहुंचे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 5:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नेपाल के पालपा से केदारनाथ तक के लिए पैदल यात्रा पर निकले युवाओं का समूह गुरुवार को कोल्हुई पहुंचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल के पालपा से निकले सात युवाओं का समूह पैदल यात्रा के लिए केदारनाथ धाम जा रहा है। 

युवाओं ने बताया कि उनको चार घर से निकले हुए दिन हो गये हैं और वे अब गुरुवार को कोल्हुई पहुंचे है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि चार दिन पहले वो नेपाल के पालपा से केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैदल निकले हैं।

इस यात्रा का मकसद है कि भारत और नेपाल के रिश्तों में मजबूती बनी रहे और कभी कोई विवाद सामने न आए। 

खाने-पीने के सवाल पर उन्होंने बताया कि लोग कहीं-कहीं खिला पिला दे रहे हैं कहीं होटल पर खाना खा लेते हैं।

Published :