चित्तीदार लकड़बग्घे की आवाज उसकी और समूह की पहचान का जरिया होती है
अफ्रीका में बड़ी झाड़ियों वाले इलाकों में शांत रातों में, आप लगातार किसी जानवर की दूर से आती आवाज या हूक सुन सकते हैं। यह अनूठी आवाज चित्तीदार लकड़बग्घे (क्रोकुटा क्रोकुटा) की है, जो दूर से एक दूसरे से संवाद करने के लिए यह आवाज निकालते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर