अडाणी समूह को लेकर पढ़े ये नई रिपोर्ट, जानें इस नई डिल के बारे में

अडाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 April 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अडाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा। फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है। गत एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी। कतर का जहाज 'मिलाह रस लफान' जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था।

इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में किया जाएगा। तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है। इसे सीएनजी एवं रसोई गैस में भी तब्दील किया जाता है।

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण अडाणी ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी। उन्होंने इसे स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था।

अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज एवं अडाणी समूह का एक संयुक्त उद्यम है। धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं।

Published : 
  • 17 April 2023, 6:40 PM IST