IND vs BAN: आज नागपुर में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें कहां और कब देख सकेंगे मैच

आज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम T-20 सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। आज नागपुर में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जानें मैच कहां और कब देख सकते हैं लाईव। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2019, 12:58 PM IST
google-preferred

नागपुरः कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी से सीरीज में वापसी कर चुकी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में सीरीज कब्जाने के मजबूत इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, कहा वो एक...

बांग्लादेश ने दिल्ली में पहला मैच सात विकेट से जीता था जबकि भारत ने कप्तान रोहित की 85 रन की शानदार पारी से राजकोट में दूसरा मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया था। अब नागपुर में निर्णायक मुकाबले की बारी है जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा देंगी। दोनों टीमों के पास 1-1 जीत हासिल है मतलब तीसरा मुकाबला जिसने जीता सीरीज उसकी होगी।

रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू

भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम को 6:30 बजे ही हो जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। या फिर लाइव मैच आप हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं।