Sports: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, कहा वो एक…

इस समय अपनी खराब परफोर्मेंस के कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चिंता का विषय बने हुए हैं। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पंत को सपोर्ट किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2019, 3:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जहां एक तरफ खराब प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत को कई खिलाड़ियों की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है, वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने समर्थन किया है। 

यह भी पढ़ें: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू

उन्होनें समर्थन करते हुए कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी है और समय के साथ उनके खेल में निखार आयेगा।  बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में खराब फार्म से गुजर रहे हैं । गांगुली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की कमी खल रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘ वह (पंत) शानदार खिलाड़ी है। उसे थोड़ा समय देने की जरूरत है, वह अच्छा करेगा।’’

यह भी पढ़ें: शूटर चिंकी यादव ने दिलाया भारत को 11वां ओलंपिक कोटा

 

सौरव गांगुली

 गांगुली ने कहा, ‘‘ वह धीरे-धीरे परिपक्व होगा, आपको उसे समय देना होगा। भारतीय टीम ने गुरुवार को शानदार खेल दिखाया।’’ दिल्ली टी-20 में पंत ने डीआरएस लेने में भी गलती की। बल्ले से भी वो कुछ खास नहीं कर पाए जबकि टीम को उस वक्त रनों की सख्त जरूरत थी। हालांकि, राजकोट में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की वजह से मैच आसानी से जीत लिया। अब तीसरा और आखिरी टी-20 रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।