उत्तर प्रदेश में बारिश से हाहाकार, 17 लोगों की हुई मौत

यूपी में लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 29 September 2024, 7:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी (UP) के ज्यादातर जिलों में बीती शनिवार को बारिश होती रही। बारिश (Rain) के चलते अलग-अलग घटनाओं के चलते 17 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते यूपी में नदिया उफान पर है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। 

प्रयागराज में रिक्शा चालक की मौत 
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक चित्रकूट में दो जगहों पर बिजली गिरने से किसान और एक महिला की मृत्यु हो गई। फतेहपुर (Fatehpur) में भी कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वाराणसी (Varanasi), भदोही, बलिया (Ballia) में बिजली गिरने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर (Gorakhpur) में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज (Prayagraj) में बारिश के बीच टिन शेड का गर्डर गिरने से रिक्शा चालक की मौत हो गई। 

20 गांवों में अलर्ट जारी
अंबेडकरनगर में कच्चा घर ढहने से दो बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर में बारिश के बीच घर ध्वस्त होने व बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से राप्ती, सरयू, रोहिन और गंडक नदी (Gandak River) उफान पर हैं। कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क (Green Park) में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया। बहराइच (Baharaich) में बाढ़ की आशंका में 20 गांवों में अलर्ट जारी है। नेपाल में मुसलाधार बारिश से उफान पर चल रही कुसुमा नदी का पानी राप्ती में छोड़ा जा रहा है। श्रावस्ती के जमुनहा के राप्ती बैराज पर नदी खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। 

Published : 
  • 29 September 2024, 7:41 AM IST

Advertisement
Advertisement