जर्जर तिघरा-मराछी तटबंध से मंडराया खतरा, राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत, पढ़ें पूरी खबर
मानसून के आते ही देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से तिघरा-मराछी तटबंध की जर्जर स्थिति ने ग्रामीणों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 17 किलोमीटर लंबा यह तटबंध अब पूरी तरह से खराब हो चुका है और हर मानसून में इसके टूटने की आशंका रहती है।