

जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत धानी चौकी पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे राप्ती नदी में छलांग लगाने से बचा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस ने बचाई युवती की जान
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत धानी चौकी पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे राप्ती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही युवती को बड़े ही सूझबूझ के साथ बचा लिया है। पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
जाने क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर जनपद के मेहदावल थाना अंतर्गत बरईपार गांव निवासिनी 18 वर्षीय अंशिका पुत्री नीरज महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार स्थित अपने बुआ के घर आई हुई थी। अपने पिता नीरज से नाराज होकर वह बीती रात करीब 12 बजे राप्ती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी। तभी धानी चौकी प्रभारी अखिलेश यादव को इसकी सूचना मिली। चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर गए तो अंशिका राप्ती नदी के पुल पर बैठकर रोते हुए नदी में छलांग लगाने ही जा रही थी कि चौकी प्रभारी ने बड़े ही सूझबूझ के साथ हाथ पकड़कर युवती को बचा लिया।
युवती ने सुनाई आपबीती
पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता नीरज से खिन्न रहती है क्योंकि उसके पिता नीरज हर रोज शराब के नशे में धुत्त होकर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे नाराज होकर राप्ती नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी।
क्या कहते हैं चौकी प्रभारी अखिलेश यादव
पूरे मामले में धानी चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि बीती रात करीब 12 बजे एक लड़की राप्ती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी तभी सूचना पर मौके पर पहुंचकर लड़की को सकुशल बचा लिया गया है तथा पुनः परिजनों को बुलाकर कानापार भेजा गया है।