टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं? ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब क्या है समीकरण

भारत को महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही, जिससे सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल होती जा रही है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 October 2025, 10:17 AM IST
google-preferred

Visakhapatnam: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, लेकिन मजबूत स्कोर के बावजूद उसे जीत नहीं मिल सकी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 142 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को टूर्नामेंट में एक और जीत दिलाई। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल आ गया है

हीली की कप्तानी पारी से ऑस्ट्रेलिया की जीत

भारत की ओर से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने बड़े स्कोर की नींव रखी। लेकिन गेंदबाजी में टीम इंडिया विफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हीली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने 142 रन बनाकर टीम को 49वें ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाजों की रणनीति और लाइन लेंथ इस बड़े मुकाबले में कमजोर नजर आई।

भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार

इस हार के साथ ही भारत को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था, लेकिन इसके बाद दो मैचों में हार ने सेमीफाइनल की राह मुश्किल बना दी है। फिलहाल, भारत चार अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.682 है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

टीम इंडिया ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और दो में हार मिली है। उसे अब अपने शेष तीन मैच न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। अगर भारत इन तीनों मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके कुल 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल की जगह लगभग तय मानी जा सकती है।

हालांकि, अगर टीम इंडिया इनमें से कोई एक भी मैच हार जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर हो जाएंगी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को अब बेहद सावधानी और आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अगले तीनों मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति वाले होंगे।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 13 October 2025, 10:17 AM IST