Ind W vs Aus W: 330 रन का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर सकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया

विश्वकप के दिलचस्प मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को महिला विश्व कप के 13वें मुकाबले में तीन विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शतकीय पारी की बदौलत 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 10:39 PM IST
google-preferred

New Delhi: विश्वकप के दिलचस्प मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को महिला विश्व कप के 13वें मुकाबले में तीन विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच हुई 155 रन की साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शतकीय पारी की बदौलत 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज किया। भारत की ये लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच रविवार को महिला विश्व कप का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। प्रतिका रावल ने 75 की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड ने 5 विकेट हॉल लिए।

IND vs AUS: टेस्ट के बाद ODI के भी कप्तान बने शुभमन गिल, रोहित शर्मा की लेंगे जगह

331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को एलिसा हीली और लिचफील्ड ने दमदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। लिचफील्ड ने 39 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। बेथ मूनी 8 गेंद में चार रन ही बना सकीं। सदरलैंड बिना खाता खोले आउट हुईं। एलिसा हीली 107 गेंद में 142 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। श्री ने तीसरा विकेट झटका। ताहिला मैकग्रा 8 गेंद में 12 रन ही बना सकीं। दीप्ति ने उन्हें आउट किया। एश्ले गार्डनर ने 46 गेंद में 45 रन बनाए। मॉलिन्यू ने 19 रन की पारी खेली।

IND vs AUS : दुबई में खेल पलट सकते हैं ये खिलाड़ी,चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल आज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना 66 गेंद में 80 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 96 गेंद में 75 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में 22 रन बनाए। हरलीन देओल ने 42 गेंद में 38 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 22 गेंद में 32 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 12 गेंद में 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सरदलैंड ने पांच और सोफी मोलिनू ने तीन विकेट झटके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 October 2025, 10:39 PM IST