IND vs AUS : दुबई में खेल पलट सकते हैं ये खिलाड़ी,चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2025, 11:16 AM IST
google-preferred

दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स लेकर मैदान पर उतर सकती है।

टीम इंडिया के पास वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे जादई स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। आज हमें उम्मीद है कि रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कई अच्छे स्पिनर शामिल हैं। उनके सबसे बड़े हथियार एडम जैम्पा हैं। जैम्पा एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई बड़े टूर्नामेंट अबतक जीत चुके हैं। उन्होंने पहले विराट कोहली को खूब परेशान किया है।