

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कई अच्छे स्पिनर शामिल हैं। उनके सबसे बड़े हथियार एडम जैम्पा हैं। जैम्पा एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई बड़े टूर्नामेंट अबतक जीत चुके हैं। उन्होंने पहले विराट कोहली को खूब परेशान किया है।