Vijay Hazare Trophy: क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए प्लेइंग XI से बाहर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे राउंड में दिल्ली और मुंबई के मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे। दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो मैचों में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर ली थी और अब टीमों को उनकी अनुपस्थिति में जीत की लय बनाए रखनी होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 December 2025, 11:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) का तीसरा राउंड 29 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ। इस बार के शुरुआती मुकाबलों में दिल्ली और मुंबई की टीमों के लिए खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अनविजित रही हैं और वे अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहती हैं। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में विराट और रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे टीमों को शुरुआती मजबूती मिली।

दिल्ली और मुंबई के शुरुआती मुकाबले

दिल्ली टीम आलूर के कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ खेल रही है, जबकि मुंबई टीम जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उतर रही है। इन मुकाबलों के लिए दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि विराट और रोहित इस मैच में शामिल नहीं थे। पहले दो मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने टीमों को महत्वपूर्ण योगदान दिया था और अब उनके बिना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

क्यो नहीं खेल रहे रोहित-कोहली?

विराट और रोहित को टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेलने का निर्देश दिया गया था, जिसे उन्होंने पहले दो मैचों में पूरा कर लिया। विराट ने आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ क्रमशः 131 और 77 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत दिलाने में मदद मिली। कोहली ने 15 साल बाद VHT में वापसी की थी। वहीं रोहित ने सात साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ अपने पहले मैच में 155 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ खेला, लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

why virat kohli and rohit sharma is not playing in vijay hazare trophy

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Img: Internet)

क्या वे इस सीज़न में फिर खेलेंगे?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अगले मैच में खेलेंगे। यह उनका लीग स्टेज का दूसरा और आखिरी मैच होगा, जो आलूर में आयोजित होगा। इसके बाद 37 साल के कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल हो जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अब और कोई मैच नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का सानिया अशफाक की शादी?

अन्य स्टार खिलाड़ियों का हाल

जनवरी के पहले सप्ताह में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए दो-दो मैच खेलेंगे। यह नियम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए BCCI द्वारा निर्धारित किया गया है, ताकि घरेलू टूर्नामेंट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके और नए खिलाड़ियों को उनके अनुभव से सीखने का मौका मिले।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 December 2025, 11:31 AM IST

Advertisement
Advertisement