

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल 2025 में जिम्बाब्वे ने तंजानिया को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। ब्रायन बेनेट की 111 रनों की तूफानी पारी और ब्रैड इवांस की घातक गेंदबाज़ी (4 विकेट) ने जिम्बाब्वे को इस बड़ी जीत तक पहुंचाया। तंजानिया की टीम जवाब में सिर्फ 108 रन पर सिमट गई।
जिम्बाब्वे ने तंजानिया को हराया (Img: X)
Harare: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल 2025 के नौवें मैच में जिम्बाब्वे ने तंजानिया को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार, 30 सितंबर को 113 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली तंजानिया की टीम जिम्बाब्वे की जबरदस्त बल्लेबाजी के सामने पूरी तरह से संघर्ष करती हुई सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, जिम्बाब्वे ने इस मैच में 221/5 का विशाल स्कोर बनाया और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
जिम्बाब्वे की पारी में ब्रायन बेनेट ने ताबड़तोड़ 111 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाई। विकेटकीपर-बल्लेबाज तदिवानाशे मारुमानी ने भी शानदार 49 रन बनाए, जिसमें 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान सिकंदर रजा ने तेज़ तर्रार अंदाज में 9 गेंदों में 19 रन और रयान बर्ल ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। पारी के अंतिम ओवरों में ताशिंगा मुसिकेवा (4*) और डियोन मायर्स (6*) ने टीम को 200 के पार पहुंचाकर स्कोर को और बड़ा किया।
𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵𝗗𝗮𝘆 𝟯 𝗠𝗼𝗿𝗻𝗶𝗻𝗴 – 𝗥𝗲𝘀𝘂𝗹𝘁𝘀
*⃣ Zimbabwe beat Tanzania by 113 runs to finish top of Group B
*⃣ Uganda cruise to an eight-wicket win over Botswana#T20WorldCup #RoadTo2026 pic.twitter.com/6nD4aTknHm
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 30, 2025
तंजानिया की ओर से खालिदी अमीरी जुमा और एली किमोटे ने दोनों ने दो-दो विकेट झटके, जबकि लक्ष्य बकारन्या ने एक विकेट लिया। हालांकि, जिम्बाब्वे के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने बाकी गेंदबाजों का कोई खास असर नहीं दिखा।
जवाब में तंजानिया की टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आई और सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अभिक पटवा ने सर्वश्रेष्ठ 32 रन बनाए, जबकि कासिम नसरो ने 25 रन का योगदान दिया। जबकि बाकी के बल्लेबाज कुछ खास करने में असफल रहे।
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी भी शानदार रही। सिकंदर रजा और रिचर्ड नागरावा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि ब्रैड इवांस ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
जिम्बाब्वे की टीम ने इस जीत के साथ अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रभावशाली गेंदबाजी ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। तंजानिया को अब अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा ताकि वे आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।