PAK vs SA: बाबर-रिजवान की हुई वापसी, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन संभालेगा पाकिस्तान की कमान

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की वापसी हुई है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 September 2025, 5:06 PM IST
google-preferred

Lahore: पाकिस्तान की राष्ट्रीय चयन समिति ने अक्टूबर में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत पाकिस्तान की पहली सीरीज होगी, जो 12 अक्टूबर से लाहौर में शुरू होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया है कि फिलहाल 18 खिलाड़ियों को चुना गया है, लेकिन पहले टेस्ट से पहले फाइनल स्क्वॉड में कुछ कटौती की जाएगी।

शान मसूद को दोबारा मिली टेस्ट टीम की कप्तानी

पाकिस्तान टीम की कमान एक बार फिर शान मसूद को सौंपी गई है, जो पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम के कप्तान बने हुए हैं। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान इस नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगा। टीम में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिनमें स्पिनर आसिफ अफरीदी, तेज गेंदबाज फैसल अकरम और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर शामिल हैं।

बाबर और रिजवान की टेस्ट टीम में वापसी

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म और अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान की आखिरकार टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट में टीम के बैलेंस और अनुभव को देखते हुए शामिल किया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज नसीम शाह को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है, जो पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी यूनिट के अहम सदस्य माने जाते हैं।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Img: Internet)

दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की मौजूदा चैंपियन दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा 20 से 24 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेंगी।

प्री-सीरीज कैंप और टीम की तैयारियां

प्री-सीरीज कैंप 8 अक्टूबर तक चलेगा, जहां खिलाड़ी लाल गेंद के कोच अजहर महमूद और NCA के अन्य कोचों की देखरेख में अभ्यास करेंगे। टी20 एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ी 4 अक्टूबर को टीम से जुड़ेंगे।

पाकिस्तान टीम इस प्रकार है

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

Location : 
  • Lahore

Published : 
  • 30 September 2025, 5:06 PM IST