ट्रॉफी लेकर भागे… मोहसिन नकवी की गंदी हरकत पर बोले कप्तान सूर्या, बताया क्यों नहीं मिला खिताब

एशिया कप 2025 का खिताब भले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी विवाद का केंद्र बन गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 September 2025, 3:48 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह भारत का रिकॉर्ड 9वां एशिया कप खिताब रहा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की जमकर सराहना हुई। हालांकि, खिताब जीतने के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जिस पर अब भारतीय कप्तान ने भी बयान दिया है।

मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने वाले थे। लेकिन टीम इंडिया ने उस व्यक्ति से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जो भारत के खिलाफ आक्रामक बयानों के लिए जाना जाता है। टीम का कहना था कि वे ऐसे किसी व्यक्ति से सम्मान स्वीकार नहीं करेंगे जो युद्ध की भाषा बोलता हो।

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी

मीडिया से बातचीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम ड्रेसिंग रूम में नहीं थे, हमने किसी को इंतजार नहीं कराया। हम वहीं पुरस्कार वितरण स्थल पर खड़े थे। लेकिन वे ट्रॉफी लेकर चले गए।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम ने जानबूझकर ट्रॉफी नहीं ली, बल्कि उन्हें मौका ही नहीं दिया गया।

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ACC का एक कर्मचारी ट्रॉफी को उठाकर ले जाता हुआ नजर आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी टीम इंडिया को दिखाए बिना ही बाहर भेज दी और कुछ ही देर बाद स्टेडियम से रवाना हो गए।

BCCI या सरकार से कोई निर्देश नहीं

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने यह भी साफ किया कि यह फैसला न तो BCCI का था और न ही किसी सरकारी निर्देश का। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से टीम का सामूहिक निर्णय था कि वे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे।

पाकिस्तान से बनाई दूरी

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी परहेज किया था। फाइनल में टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों से अलग-अलग प्रेजेंटर ने बातचीत की, रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार से और वकार यूनुस ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 30 September 2025, 3:48 PM IST

Advertisement
Advertisement